मुंबई – मारुति सुजुकी की न्यू जेनरेशन स्विफ्ट बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आ रही है। बीते 19 वर्षों में मारुति की इस हैचबैक ने अपने आकर्षक प्राइस पॉइंट और अच्छे लुक-फीचर्स की वजह से लाखों ग्राहकों को आकर्षित किया है और अब ह इंडियन मार्केट में अपनी नई पीढ़ी मॉडल के साथ नया चैप्टर शुरू करने जा रही है। निश्चित रूप से नए मॉडल में बहुत कुछ नया दिखने वाला है, जिसका स्विफ्ट लवर्स को लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको नई स्विफ्ट के 5 बड़े बदलावों के बारे में बताएं, जो पहले वाले मॉडल में मिसिंग था और ये लोगों के लिए फायदेमंद है।
सबसे बड़ी बात जो न्यू जेनरेशन स्विफ्ट को लेकर चल रही थी, वो ये है कि इसमें नया इंजन और बेहतर माइलेज मिलेगी। जी हां, सारी खबरों ने इसपर मुहर लगा दी है कि नई स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर 3 सिलिंडर जी-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिल सकती है, जो कि 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। नई स्विफ्ट की सबसे खाास इसकी माइलेज होने वाली है कि कहा जा रहा है इसकी फ्यूल एफिसिएंसी 25 kmpl से ज्यादा हो सकती है।