अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की फिल्म ‘वह मेरी स्टूडेंट है’ ओटीटी पर 7 मई को रिलीज होगी।
कंट्रोवर्शियल कपल अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के अभिनय से सजी फिल्म ‘वह मेरी स्टूडेंट है’ कई मेजर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 मई को रिलीज होने जा रही है। इस ट्रायंगल लव स्टोरी में विनय डुंगरपुर की भी अहम भूमिका है। इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म के निर्माता कंवलजीत मथारू और निर्देशक केसर मथारू हैं। इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर जो पोस्टर आउट किया गया है वो बेहद रोचक है। उसमें लिखा है “कोरोना से बचो, घर पर रहो और 7 मई से देखो वो मेरी स्टूडेंट है।” यह फ़िल्म एमएक्स प्लेयर, हंगामा, एयरटेल एक्सट्रीम सहित कई ओटीटी प्लेटफार्म पे देखी जा सकती है। इस पोस्टर में अनूप जलोटा और जसलीन साथ मे दिख रहे हैं।
इस फ़िल्म का हाल ही में टीजर आउट किया गया था। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी टीजर में कमाल दिखती है। बिग बॉस 12 में इन दोनों की काफी चर्चा हुई थी।
इस फिल्म में अनूप जलोटा ने एजे का रोल किया है जो एक भजन सम्राट और एक म्यूजिक टीचर होते हैं और एक हैप्पी फैमिली लाइफ गुज़ार रहे होते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब हॉट, खूबसूरत और यंग जसलीन मथारू ऐजे की स्टूडेंट बन जाती हैं। टीचर स्टूडेंट के बीच उनका रिश्ता सब की ज़ुबान पे आ जाता है। एजे इस रिलेशनशिप के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं तब विनय उनकी जिंदगी में एंटर करते हैं और फिर एक हंसी मजाक वाला लव ट्रायंगल शुरू हो जाता है।