आजादी के 75 साल पर संसद में कार्यक्रम आयोजित नहीं करने पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

0

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। अब नया मामला संसद भवन में विशेष कार्यक्रम को आयोजित न करने को लेकर है। कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरा है।

कांग्रेस महासचिव कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं वर्षगांठ पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। हालांकि, इस बार भाजपा सरकार की ओर से ऐसा आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस अवसर को केवल “सर्वज्ञानी का महिमामंडन” करने के लिए कर रही है।

तिरंगा डीपी को लेकर भी छिड़ चुकी है जंग
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तिरंगा डीपी को लेकर भी जंग छिड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘तिरंगा’ को अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बनाया था। इसके जवाब में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश व अन्य नेताओं ने तिरंगे के साथ भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर को डीपी पर लगाया।

हर घर तिरंगा अभियान पर भी जुबानी जंग
पीएम मोदी द्वारा 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को लेकर पीएम की तरफ से की गई अपील के कुछ घंटों बाद, राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा था कि उसने संगठन ने 52 सालों तक मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech