तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता पर इंदौर में केस दर्ज, हो सकती है गिरफ्तार!
परमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दत्ता (Munmun Dutta) द्वारा वीडियो में एक जातिवादी शब्द का इस्तेमाल किए जाने के कारण समूचे अनुसूचित जाति वर्ग, विशेषकर वाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. बहरहाल, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में बबीता (Munmun Dutta) का किरदार निभाने वाली दत्ता मामला दर्ज होने से पहले ही अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए क्षमा मांग चुकी हैं.
अभिनेत्री ने 10 मई को सोशल मीडिया पर जारी अपने माफीनामे में कहा था कि किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को चोट पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था और “भाषा संबंधी अवरोध के कारण के कारण” उन्हें संबंधित शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी.