बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों से नए नए सब्जेक्ट पर फिल्में बनाई जा रही हैं। अब फार्मूला फिल्मों का दौर रहा भी नहीं, दर्शक मूवीज़ के किरदार अपने आसपास के देखना चाहते हैं। आईटी कंपनी में काम करने वाले युवाओं की ज़िंदगी कैसी होती है, उनपर काम का कितना दबाव होता है, इन्हीं तमाम बातों को एक हिंदी फिल्म के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं फ़िल्म मेकर गौरव भटनागर।
यह कहानी अमेरिका में सेटल्ड एक नौजवान प्रणव की है जिसे एक आईटी कंपनी में नौकरी मिल जाती है। प्रणव ने वहां कुछ दिनों तक काम किया। लेकिन हालात ऐसे पैदा होते हैं कि उसका बॉस उसे नौकरी से निकाल देता है, जिसके बाद उसकी कोशिश यही होती है कि किसी तरह वह इस नौकरी को दोबारा हासिल कर ले। वह इसी सोच में रहता है कि उसकी अच्छी-खासी नौकरी थी। बेहतरीन सैलरी वाली जॉब से निकल कर जीरो से शुरू करना पर्सनल लेवल पर उसके लिए बहुत बड़ा चैलेंज था। इसमें अलग अलग सिचुएशन में कॉमेडी के एंगल हैं जो दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं। यह लड़का अपनी माँ को बहुत चाहता है, फ़िल्म में इमोशन का तड़का भी है और कहानी में एक सॉफ्ट कॉर्नर भी है।
रोचक पहलू यह है कि इस फ़िल्म को बनाने जा रहे गौरव भटनागर का सम्बन्ध भी आईटी फील्ड से है। अमेरिका में पिछले कई वर्षों से आईटी क्षेत्र में काम कर रहे गौरव भटनागर ने हो सकता है कि अपने रियल लाइफ इंसिडेंट्स से इंस्पायर होकर इस फ़िल्म की कहानी लिखी हो। वैसे अभी इस फ़िल्म की राइटिंग का काम तेजी से चल रहा है।बॉलीवुड की यह अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म कैलिफोर्निया में शूट की जाएगी। इसमें केंद्रीय भूमिका में प्रणव नाम का किरदार होगा, जिसके लिए कास्टिंग भी जल्द शुरू होगी।
लेखक निर्माता गौरव भटनागर इस कॉमेडी सब्जेक्ट पर काम कर रहे है। गौरतलब है कि गौरव भटनागर सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं मगर वह कई वर्षों से अमेरिका में रहते हैं और कई अमेरिकन फिल्मो में निर्माता, एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े रहे हैं। कई पुरुस्कारों से समानित 2019 में रिलीज हुई फ़िल्म स्ट्राईव के गौरव भटनागर एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर थे। इस अमेरिकन फ़िल्म में एक 18 साल की हाई स्कूल की स्टूडेंट की रोचक कहानी पेश की गई है.
उल्लेखनीय है कि गौरव भटनागर “बाय बाय किट्टी” और एक एक्शन थ्रिलर फिल्म कर्मा भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।