गुलशन ग्रोवर को भले ही बॉलीवुड का बैड मैन कहा जाता है मगर वह एक फाइन एक्टर हैं और ऐसे एक्टर हैं जो अपने किरदार को परदे पर पेश करने के लिए उस कैरेक्टर को आत्मसात कर लेते हैं. गुलशन ग्रोवर ने एक किरदार में खुद को ऐसे ढाला कि एक दृश्य में जब उन्हें अपने को एक्टर को थप्पड़ मारना था तो उन्होंने उस अदाकार को रियल में ऐसा थप्पड़ जड़ दिया कि वह जमीन पर जा गिरा। यह देखकर फिल्म के सेट पर एक गहरी ख़ामोशी छा गई। लेकिन खैर जब गुलशन ग्रोवर को यह फील हुआ, तो उन्होंने उस एक्टर को दिल से सॉरी कहा.
गुलशन ग्रोवर से जुड़ी यह दिलचस्प और प्रेरणादायक बात डायरेक्टर विकाश वर्मा ने बताई जो पहली इंडो-पोलिश फिल्म नो मिन्स नो’ के निर्देशक हैं. जी 7 फिल्म्स पोलैंड द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में भारत के कलाकारों में गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, ध्रुव वर्मा आदि हैं। नतालिया बेक फिल्म की हिरोइन हैं। इस फिल्म को नवंबर में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। फिल्म के निर्देशक विकाश वर्मा ने बताया कि गुलशन ग्रोवर का किरदार और उनकी परफोर्मेंस तारीफ के काबिल है। फिल्म में उनका लुक भी कमाल का है और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा इन्साफ किया है.
एक लड़की की सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म ‘नो मिन्स नो’ का काफी बड़ा हिस्सा पोलैंड में फिल्माया गया है। कई दृश्यों की शूटिंग माइनस 31 डिग्री में हुई है।
इस फिल्म में पोलैंड के कई एक्टर्स ने अभिनय किया है। खुद पोलैंड गवर्नमेंट ने इस फिल्म को बनाने में काफी सहयोग दिया है। इस टीन एज लव स्टोरी में एक भारतीय लड़के को पोलैंड की लड़की से मोहब्बत हो जाती है। इस फिल्म में वीमेन एम्पावरमेंट की भी बात की गई है. फ़िल्म के नाम और इसके सब्जेक्ट के बारे में डायरेक्टर विकाश वर्मा ने बताया कि इस फिल्म को भले ही एक एक्शन फिल्म के रूप में देखा जा रहा है मगर इसकी स्टोरीलाइन में महिला सशक्तिकरण का मजबुत सन्देश है.
इस फ़िल्म को 3 लैंगुएज हिंदी, इग्लिंश और पोलिश में रिलीज किया जाएगा. नो मीन्स नो से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं युवा एक्टर ध्रुव वर्मा. फिल्म के टीजर में ध्रुव वर्मा का अद्भुत एक्शन अवतार और उनका अभिनय देखकर सभी हैरान हैं.
आपको बता दें कि विकाश वर्मा द्वितीय विश्व युद्ध पर बेस्ड एक मेगा बजट फ़िल्म “द गुड महाराजा’ भी बना रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के एक बिग स्टार और अभिनेता ध्रुव वर्मा दिखाई देंगे। सच्ची कहानी पर आधारित यह दूसरा इंडो-पोलिश सह-प्रोडक्शन होगा। इस फिल्म के डायरेक्टर विकाश वर्मा का दावा है कि यह फिल्म 400 करोड़ रूपए के हेवी बजट में बनेगी जिसकी शूटिंग लंदन, रूस, पोलैंड और इंडिया के गुजरात में होनी है।