शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं. करीब ढाई दशक तक उन्होंने बॉलीवुड पर एकछत्र राज किया है. इसमें कोई शक नहीं कि अपने दौर में वो बॉलीवुड के सबसे बड़े शोमैन थे. उनका जलवा ही ऐसा था. वो सबसे ज्यादा कमाऊ स्टार थे. जब तक वो शिखर पर रहे, शायद ही ऐसा कोई साल निकला हो जब उनके हिस्से कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म ना आई हो. मगर पिछले कुछ सालों से एक्टिंग फ्रंट पर उनके साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अलग-अलग भूमिकाओं में आने के बावजूद उनकी एक पर एक कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेकार साबित हुईं. एक्टिंग फ्रंट पर उनके करियर का ये सबसे बुरा दौर कहा जा सकता है. स्वाभाविक है कि इन सब चीजों का असर उनके स्टारडम पर भी पड़ा है.
आख़िरी बार उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल रॉय के निर्देशन में जीरो की थी. जीरो साल 2018 में आई थी. इसमें उन्होंने हरफनमौला किरदार बुउआ को जिया था. बुउआ कद में बौना था. फिल्म एक लिहाज से ठीक-ठाक थी मगर दर्शकों पर शाहरुख का जादू ही नहीं चला. करीब तीन दशक के करियर में ये पहला मौका है जब तीन साल से शाहरुख की कोई फिल्म ही नहीं आई है. मगर अभी किंग खान हथियार डालने को तैयार नहीं हैं. वो एक बार फिर शिखर पर जाने के लिए कमर कास रहे हैं. फिलहाल शाहरुख पठान को लेकर व्यस्त हो चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी जिसे मुंबई में दोबारा शुरू किया गया है.
यशराज ने बनाया था सुपरस्टार
पठान यशराज के बैनर की फिल्म है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. जबकि शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और डिंपल कपाड़िया अहम भूमिकाओं में हैं. पठान से शाहरुख के कई लुक सामने आए हैं जिन्हें खूब सराहा गया है. माना जा रहा है कि शाहरुख दोबारा पठान के जरिए धाक जमा सकते हैं. यशराज की फिल्मों के जरिए ही शाहरुख एक्टिंग की दुनिया में बुलंदियों पर पहुंचे थे. डर, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, वीर जारा, चक दे इंडिया, रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और फैन शाहरुख के करियर की उम्दा फ़िल्में हैं.
सिर्फ फैन को छोड़ दिया जाए तो बाकी फ़िल्में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर रही हैं. यशराज के साथ किंग खान का सक्सेस रेट देखते हुए पठान से काफी उम्मीदें पाली जा चुकी हैं. सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगस्त तक पठान की शूटिंग पूरी हो जाएगी और इसे 2022 में रिलीज किया जाएगा.
शाहरुख के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार
शाहरुख अब रुकते नहीं दिख रहे हैं. पठान के बाद भी बैक टू बैक उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें राजकुमार हिरानी का भी एक बड़ा प्रोजेक्ट शामिल है. इसे एक सोशल कॉमेडी ड्रामा बताया जा रहा है. हालांकि हिरानी से पहले शाहरुख युवा तमिल निर्देशक एटली कुमार की एक्शन मूवी को ख़त्म करेंगे. अभी किंग खान के प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग का दौर शुरू है. फीमेल लीड समेत कई किरदारों के लिए एक्टर्स को साइन किया जाना बाकी है. हिरानी की फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आ सकती हैं. सूत्रों के आधार पर “पिंकविला” ने बताया है कि तापसी का नाम लगभग फाइनल किया जा चुका है. उन्होंने सितम्बर से जनवरी तक की डेट्स भी हिरानी के लिए रिजर्व कर दी हैं.
यानी ये इस बात का भी संकेत है कि पठान के बाद शाहरुख पहले हिरानी की सोशल कॉमेडी ड्रामा को ख़त्म करेंगे. हिरानी के प्रोजेक्ट के बारे में बहुत कुछ साफ़ तो नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कहानी ‘इमिग्रेशन’ पर आधारित है. हिरानी ने खुद कनिका ढिल्लन के साथ मिलकर कहानी पर काम किया है.
फैमिली मैन वाले राज और डीके भी शाहरुख संग करना चाहते हैं काम
यानी अगर सबकुछ ठीकठाक गया तो अगले साल शाहरुख की कम से कम दो फ़िल्में स्क्रीन पर नजर आएंगी. पहले पठान और उसके बाद दशहरा या दिवाली वीकएंड में एटली या हिरानी की फिल्म. हिरानी का भी सक्सेस रेट 100 प्रतिशत है. वहीं एटली कुमार की गिनती भी तमिल सिनेमा में प्रतिभाशाली निर्देशकों में की जाती है. फिलहाल किंग खान के पास तीन अच्छी फ़िल्में हैं जो उनके डूबे सितारे को बुलंदी पर पहुंचा सकते हैं. इन तीन प्रोजेक्ट के अलावा स्त्री और फैमिली मैन के क्रिएटर राज और डीके की एक स्क्रिप्ट भी शाहरुख के पास वेटिंग मोड में है. स्क्रिप्ट शाहरुख को बहुत पसंद आई है. मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक्टर को स्क्रिप्ट भले ही पसंद आई है. अभी इसे लेकर वो कोई राय नहीं बना पाए हैं. राज और डीके को ना तो उन्होंने हां कहा है और ना ही मना किया है. हो सकता है कि शाहरुख अपने तीन प्रोजेक्ट्स निपटाकर ही राज और डीके की कहानी पर फोकस करें.
कुल मिलाकर शाहरुख के पास जिस तरह के प्रोजेक्ट हैं, उससे तो यही लगता है कि वो अभी एक्टिंग फ्रंट पर हार मानने को कतई तैयार नहीं है. पठान के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. दूसरे प्रोजेक्ट भी उन्होंने काफी सोच विचारकर साइन किए हैं. बैनर और निर्देशकों का काम शाहरुख को फायदा पहुंचा सकता है.
Edited By : Rahanur Amin Lashkar