फ़िल्म ‘राधे’ की निगेटिव रिव्यू पर कोर्ट ने KRK को भेजा नोटिस

0

फ़िल्म ‘राधे’ की निगेटिव रिव्यू पर KRK को सलमान खान ने भेजा कोर्ट, मानहानि का केस, दी सफाई- सच्चाई के लिए लडूंगा

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर एक नया मामला सामने आया है। इस फिल्म को रिलीज हुई दो सप्ताह का समय हो चुका है। लेकिन ऐसा मालूम होता है कि सलमान खान अपनी फिल्म राधे को किसी भी तरह के निगेटिव रिव्यू से जोड़ना नहीं चाहते हैं।

यही वजह है कि सलमान खान ने ईद पर रिलीज हुई राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की छवि खराब करने का आरोप कमाल आर खान यानी कि केआरके पर लगाया है। खुद केआरके ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

राधे फिल्म की समीक्षा को लेकर अभिनेता कमाल आर खान के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में मानहानि की शिकायत दाखिल की गई है। सलमान खान की कानूनी टीम ने सोमवार को इस पूरे मामले से जुड़ा कानूनी नोटिस कमाल आर खान को भेजा है।

जल्द होगी इस मामले की सुनवाई

कमाल आर खान के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में एक सूट भी फाइल किया गया है जिसकी सुनवाई भी जल्द की जा सकती है।

केआरके ने वीडियो जारी कर दिया था रिव्यू

आपको बता दें कि 13 मई दुबई में केआरके ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और बोला कि वो इंटरवेल के बाद फिल्म देखने के लिए अंदर नहीं जा पा रहे थे।

केआरके ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

कमाल आर खान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। सलमान खान ने राधे की समीक्षा के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है।

केआरके ने कहा ये हताशा और निराशा का सबूत

कमाल आर खान ने कोर्ट का नोटिस दिखाते हुए बोला है कि डियर सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स को रिव्यू दे रहा था, अपना काम कर रहा हूं।

सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा

केआरके ने लिखा है कि मुझे रिव्यू करने से रोकने के बजाए आपको अच्छी फिल्म बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। इस केस के लिए धन्यवाद।

सलमान खान की पिछली फिल्म को भी निगेटिव रिव्यू

गौरतलब है कि केआरके अपने स्टाइल में रिव्यू देने के लिए लोकप्रिय हैं। वह इससे पहले रेस 3 और भारत के लिए भी सलमान खान की फिल्म को निगेटिव रिव्यू देते आए हैं।

कुछ ऐसा दिया था केआरके ने रिएक्शन

राधे को लेकर केआरके ने कहा था कि कुछ समझ नहीं आ रहा है, कहानी क्या है? किरदार क्या है? किरदार क्या है? मेरा दिमाग पूरी तरह से घूम गया है।मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। ये सब क्यों हुआ कुछ अता-पता नहीं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech