पहली शादी में आमिर खान के 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए

0

मुंबई – आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में कोर्ट मैरिज की थी. दोनों ने एक दूसरे को पहले डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया था. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि उनकी पहली शादी पर 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए थे. उन्होंने पूरा किस्सा सुनाया था. आमिर खान ने 38 साल पहले रीना दत्ता से शादी की थी. उस वक्त आमिर 21 साल के थे और रीना 19 की थीं. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों को प्यार हो गया था और दोनों ने एक दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला कर लिया था. आमिर और रीना ने किसी धर्म के मुताबिक नहीं, बल्कि कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी पर आमिर खान के 10 रुपये भी खर्च नहीं हुए थे. आमिर खान ने बताया था कि वो मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस बस से गए थे.

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने रीना से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी और वहां बस तीन गवाह थे. रीना से मेरी शादी बेहद कम खर्च में हो गई थी. मैंने 211 नंबर की बस ली थी और 50 पैसे के टिकट खरीदे थे. मैं बांद्रा वेस्ट के स्टेशन पर उतरा, पुल पार किया और ईस्ट पहुंचा और हाइवे पर पैदल चलने लगा. मैंने वो हाइवे पार किया और गृह निर्माण भवन पहुंच पहुंच गया, जहां मैरिज रजिस्ट्रार का ऑफिस था. इसलिए मेरी शादी पर 10 रुपये से भी कम खर्च हुए थे. आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी 1980 के शुरुआत में परवान चढ़ना शुरू हुई थी. पहले तो रीना ने आमिर खान का प्रपोजल ठुकरा दिया था. हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. आमिर खान की डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने पापा कहते हैं में रीना दत्ता ने कैमियो भी किया था. रीना और आमिर के दो बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech