करोड़ों की धोखाधड़ी केस में FIR के बाद शिल्पा शेट्टी ने दी सफाई, स्टेटमेंट में कहा- नाम खराब होने का दर्द…

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर हाल ही में 1.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कपल के अलावा फैशन टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान और अन्य पर भी धोखाधड़ी का आरोप है। इस केस में विवाद बढ़ता देख शिल्पा ने सामने आकर सोशल मीडिया के जरिए मामले में सफाई जारी की है। उन्होंने स्टेटमेंट में ये साफ कर दिया है कि इस केस से उनका और राज का कोई लेना-देना नहीं है।

पोस्ट में दी सफाई

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मेरे और राज के खिलाफ एफआईआर की खबर पर मेरी नींद खुली! मैं सदमे में हूं! रिकॉर्ड को सीधा करते हुए- SFL फिटनेस, कशिफ खान द्वारा चलाया जाने वाला एक वेंचर है। उसने देश भर में SFL gyms खोलने के लिए SFL ब्रैंड के नेमिंग राइट्स लिए थे। सारी डील्स उसके नाम पर ही हुई थीं और वो बैंकिंग के साथ-साथ हर दिन के काम में हस्ताक्षरकर्ता भी थे। हमें उसके किसी भी लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और ना ही हमारे पास इससे जुड़ा एक पैसा भी है। कशिफ सारी फ्रेंचाइजी को सीधे तौर पर डील करते थे। कंपनी 2014 में बंद हो गई थी और इसे पूरी तरह काशिफ खान ही हैंडल करते थे’।

मांगी अधिकारों की सुरक्षा

शिल्पा ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा- ‘मैंने 24 सालों तक कड़ी मेहनत की है और मुझे दुख है कि मेरा नाम और प्रतिष्ठा खराब हो गई है और इसे सिर्फ अटेंशन लेने के लिए घसीटा जा रहा है। भारत के नागरिक के तौर पर मेरे अधिकारों की सुरक्षा की जानी चाहिए’।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech