Tansa City One

पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर्स बोले- ‘बाला के सेट से यहां आ गए’

0

यशराज बैनर की बड़े बजट की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की लंबे समय से चर्चा है। फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च के वक्त अक्षय ने फिल्म से जुड़ी कई यादें साझा कीं उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक इमोशनल कर देने वाला पल था और वह चाहते हैं कि इस फिल्म को देश का बच्चा-बच्चा देखे। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर जहां फैन्स तारीफ कर रहे हैं और वहीं अक्षय को ट्रोल भी किया जा रहा है।

चेहरे के हाव-भाव को लेकर निशाने पर

अक्षय कुमार को पर्दे पर अभी तक दर्शकों ने एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति पर आधारित फिल्में करते हुए देखा है। इस तरह की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म वह पहली बार कर रहे हैं। ट्रेलर के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें अक्षय के एक्सप्रेशंस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि इस रोल के लिए अक्षय जैसे एक्टर्स फिट नहीं बैठते।

यूजर्स ने क्या कहा

एक यूजर ने लिखा- ‘बगैर डेडीकेशन के पैसे के लिए साल में दस फिल्म बनाने वाले से ज्यादा एक्सपेक्टेशन रख नहीं सकते, सब दूसरे सेट कर के रखे और तुम बस चार डायलॉग बाजी कर लो तो ऐसी ही फिल्म बनती हैं। बायोपिक के लिए ऐसे एक्टर को लेना ज्यादा सही होता जो पूरे मन से फिल्म में एक्टिंग करता। (एक्सप्रेशन देखो इसके)’

एक ने लिखा, ‘ओ यशराज अबे क्या इस टोपे अक्षय कुमार को ले लिया। इसकी जगह अजय देवगन को लेना था ना, सम्राट पृथ्वीराज के चरित्र के अभिनय के लिए। बाला प्रो मैक्स लग रहा है ये।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech