अल्लू अर्जुन के फैन्स खोज रहे ‘अला वैकुंठपुरमलो’ हिंदी का ट्रेलर, यहां देखें ब्लॉकबस्टर की झलक

0

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का खुमार हिंदी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच उनकी एक और सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी डब की खबर से फैन्स एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले मूवी का ट्रेलर लोग खोज-खोजकर देख रहे हैं। कोरोना केसेज के बीच लोग अभी भी पुष्पा देखने पहुंच रहे हैं। ‘अला वैकुंठपुरमलो’ भी थिएटर में रिलीज होगी। मूवी में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े और तब्बू भी हैं। 

टीजर में दिखा अल्लू अर्जुन का स्वैग

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का टीजर रिलीज हो चुका है। मूवी का ट्रेलर 20 जनवरी को रिलीज होना था लेकिन अब तक नहीं किया गया। इस बीच लोग यूट्यूब पर पुराने ट्रेलर को देखकर ही काम चला रहे हैं। टीजर में अल्लू अर्जुन का स्वैग वाला इंट्रो है। वह पीछे से कोट पहनकर दिखाए जाते हैं। उनके धमाकेदार ऐक्शन सीन्स और रोमांस की झलक भी दिखाई गई है।

यहां जानें टाइटल का मतलब

पुराने ट्रेलर में अल्लू अर्जुन कभी मीटिंग ट्रेलर तो कभी स्टायलिश कार में दिखते हैं। गोल्डमान्स टेलिफिल्म्स ने ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ का मतलब भी अपने इंस्टाग्राम पर बताया है। इसमें लिखा है, अला वैकुंठपुरमुलू पोथन की पौराणिक कहानी गजेंद्र मोक्षनम की प्रसिद्ध कहानी है। गजेंद्र मोक्षनम में भगवान विष्णु हाथी राजा गजेंद्र को एक मगरमच्छ (मकरम) से बचाने के लिए नीचे आते हैं। इसी तरह फिल्म में रामचंद्र के घर को ‘वैकुंठपुरम’ कहा जाता है जिसमें बंटू (अल्लू अर्जुन) परिवार को बचाने के लिए आता है। और यही अला वैकुंठपुरमुलू की कहानी का सार है। यह एक मजेदार एंटरटेनर है। सिनेमाघरों में इस गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech