बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का जलवा हमेशा कायम रहा है लेकिन सिनेमा में लंबे अर्से तक पुरुष निर्देशक ही हावी रहे हैं. मगर पिछले कुछ वर्षों में महिला निर्देशकों ने फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हालांकि महिलाओं के रास्ते में बहुत मुश्किलें थीं. लेकिन कुछ करने के जुनून में महिला फिल्म निर्देशकों ने अपनी प्रतिभा को जग जाहिर कर दिया और साबित कर दिया कि वह हर काम में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलकर चल सकती है.
जोया अख्तर, मेघना गुलजार, फरह खान, दीपा मेहता, कल्पना लाजमी, अपर्णा सेन, पूजा भट्ट जैसी कई महिलाओं ने अपने नाम को बॉलीवुड की महिला निर्देशक के तौर पर दर्ज करा दिया। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है आकांक्षा सिन्हा। हालांकि उनकी सफलता के पीछे संघर्षों की एक लंबी कहानी रही है, मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
यशपाल शर्मा जैसे वर्सटाइल एक्टर के अभिनय से सजी वेब सीरीज “चिट्ठी” बतौर निर्देशक आकांक्षा सिन्हा का फर्स्ट प्रोजेक्ट था। इस वेब सीरीज ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स का दिल भी जीता और इस तरह आकांक्षा सिन्हा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने आप को इस्टैब्लिश कर लिया।
पटना से सम्बंध रखने वाली आकांक्षा सिन्हा को बहुत कम उम्र से ही कुछ बड़ा करने की चाहत थी। रचनात्मक काम करने का उन्हें पैशन था। निर्देशन की फील्ड में उन्हें उनके दोनों शौक पूरे होते हुए नजर आए, इसलिए उन्होंने डायरेक्शन की राह सेलेक्ट की।
संजय लीला भंसाली और प्रकाश झा को अपना मनपसंद निर्देशक मानने वाली आकांक्षा सिन्हा की 2 वेब सीरीज अपकमिंग हैं। इनका विषय और इनका प्रस्तुतिकरण अनोखा है जो दर्शकों का दिल छू लेगा। उनके डायरेक्शन में बनी एक फ़िल्म मृत्युंजय भी जल्द आने वाली है जिसमें बॉलीवुड के काफी जाने पहचाने चेहरे भी नजर आएंगे।
सुमीन भट्ट द्वारा प्रोड्युस किए जा रहे म्यूज़िक वीडियो को भी आकांक्षा सिन्हा डायरेक्ट करने वाली हैं, जिसे फिमी प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जाएगा।