कंगना रनौत ने बीते दिनों आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई रिलीज होने पर खुशी जताई थी कि थिएटर्स में रौनक आ गई। अब उन्होंने एक बार फिर से निशाना साधा है। कंगना ने फिल्म की सक्सेस पर लिखे गए एक ब्लाइंड आर्टिकल को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें लिखा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को डबल दिखाया जा रहा है। कंगना ने भी तंज कसा है कि क्या मजबूरियां रही होंगी बेचारों की। इससे पहले भी कंगना रनौत ‘पापा की परी’, फिल्म का माफिया कनेक्शन जैसे कमेंट कर चुकी हैं। मीडिया में कई रिपोर्ट्स हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी का कलेक्शन 100 करोड़ पार करने के करीब है।
बोलीं- दूध में पानी तो सुना था
कंगना रनौत ने एक बार फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर निशाना साधा है। इस बार उनका डाउट है कि फिल्म के कलेक्शन गलत बताए जा रहे हैं। कंगना इंस्टा पर पोस्ट शेयर करके लिखा है, अच्छा दूध में पानी तो सुना था लेकिन पानी में दूध… हम्म… क्या मजबूरियां रही होंगी। ब्लाइंड आर्टिकल और कंगना के कमेंट में कहीं गंगूबाई फिल्म का नाम नहीं है। हालांकि उनक इशारा समझ आ रहा है। पता लगा है कि वीकेंड कलेक्शन को डबल दिखाया गया है।
रिपोर्ट में किया गया ये दावा
Outlook मैग्जीन के इस आर्टिकल में लिखा है, इस फिल्म को धमाकेदार सफल माना जा रहा था लेकिन एक ट्रेड इनसाइडर का कुछ और ही कहना है। एक ट्रेड सोर्स ने PU को बताया कि फिल्म की शुरुात अच्छी हुई थी लेकिन वीकेंड तक PVR कलेक्शन 5 करोड़, INOX 3.45 करोड़ और Cinepolis का 3 करोड़ था। हमें पता है कि 40 परसेंट इसमें से मल्टीप्लेक्स बिजनस को जाता है। फिर फिल्ममेकर कैसे दावा कर सकते हैं कि पहले हफ्ते में फिल्म ने तगड़ी कमाई की।
फिल्म रिलीज होने के पहले कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 200 करोड़ रुपये बर्बाद होने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने लिखा था कि साउथ फिल्म से थिएटर्स रिवाइव होने की खुशी है, वहीं सुना है कि हिंदी बेल्ट से भी अच्छी शुरुआत है। उन्होंने फीमेल सेंट्रिक फिल्म के बारे में लिखा था कि भले ही शुरुआत छोटी हो लेकिन वो भी मामूली नहीं है।