अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन को बताया अपना ‘गॉडफादर’, बोले- उन्होंने मेरा हाथ छोड़ दिया

0

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी जल्द ही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 18 मार्च रखी गई है और स्टार कास्ट से लेकर प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स तक हर कोई फिल्म के प्रमोशन में जुट गया है। अरशद वारसी ने हाल ही में फिल्म के लिए हो रहे एक प्रमोशन इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को अपना ‘गॉडफादर’ बताया। हालांकि अरशद ने बाद में यह भी कहा कि उनके गॉडफादर ने उनका हाथ छोड़ दिया है। मालूम हो कि एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले अरशद वारसी ने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और कोरियोग्राफर काम किया है।

अरशद ने अमिताभ को कहा गॉडफादर

अरशद वारसी से जब पूछा गया कि वह इंडस्ट्री में किसे अपना गॉडफादर मानते हैं तो उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पता नहीं कैसे कहूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वो अमिताभ बच्चन हैं। क्योंकि मैंने अपना करियर ABCL के साथ शुरू किया था। Joy Augustine! ये वो इंसान हैं जो मुझे इस पेशे में लाए। तो मैं उन्हीं का नाम लूंगा लेकिन फिर उन्होंने मेरा हाथ छोड़ दिया।’

ABCL के जरिए की थी एक्टिंग की शुरुआत

बता दें कि ABCL (पूर्ण रूप से अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की स्थापना अमिताभ बच्चन ने 1995 में की थी, लेकिन शुरुआती कुछ सालों में इस कंपनी ने बहुत ज्यादा आर्थिक दिक्कतों का सामना किया। ये कंपनी कुछ ही दिनों में बुरी तरह छटपटाकर मार्केट में खुद को कायम रखने के लिए कोशिश करती नजर आई। अरशद वारसी ने ABCL के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।

2 साल से किसी फिल्म में नहीं दिखे

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के साथ ही अरशद वारसी एक बार फिर से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं। अरशद वारसी पिछली बार फिल्म ‘दुर्गामती’ में काम करते नजर आए थे। फिल्म में अरशद वारसी ने ईश्वर प्रसाद का रोल प्ले किया था और इससे पहले वह वह पागलपंती मं काम करते दिखाई पड़े थे। हालांकि उन्हें उस रोल का इंतजार है जिसके जरिए उन्हें फिर एक बार वही फेम मिलेगा जो उन्हें ‘मुन्ना भाई MBBS’ के जरिए मिला था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech