रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 83 की उम्र में निधन हो गया है। अरविंद भले ही स्क्रीन पर रावण के रोल में दिखाई दिए थे लेकिन रियल लाइफ में वो भगवान राम के बड़े भक्त थे… जिसके बारे में वो कई इंटरव्यूज में बता चुके थे। वहीं, उनके निधन ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। अरविंद के को-स्टार और स्क्रीन पर ‘राम’ के रोल में नजर आने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि दोनों के बीच किसी भी तरह के तनाव की अफवाहें किस तरह झूठी हैं।
अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाने का दुख
अरुण गोविल ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा- ‘मैं आज सोकर उठा तो मुझे अपने सहकर्मी अरविंद त्रिवेदी के बीती रात निधन की दुखद खबर मिली। मेरी उनसे कुछ 10 दिन पहले ही बात हुई थी और वो ठीक नहीं थे। उन्हें कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी लेकिन वो बढ़ती उम्र से जुड़ी परेशानियां झेल रहे थे। बहुत देर हो गई थी और मुझे उनके अंतिम संस्कार पर ना पहुंच पाने का दुख है। मुझे एक अजीब सा खालीपन महसूस हो रहा है क्योंकि मैंने उनके साथ बहुत समय तक काम किया है और वो एक बेहतरीन दोस्त थे’।
शिव भक्त और सादगी पसंद इंसान
उन्होंने कहा- ‘सीता के अलावा राम और रावण दो रामायण से मजबूत किरदार हैं लेकिन हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन या किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी। वो एक सज्जन इंसान थे और बेहद प्रोफेशनल, बेहतरीन एक्टर भी। मुझे याद है कि है कि हम साथ खाना खाते थे और फिर एक साथ उंबरगांव सैर पर जाते थे। मैं उन्हें एक शिव भक्त और सादगी पसंद इंसान के तौर पर याद रखूंगा’।