अभिनेता सलमान खान ने खुद शादी नहीं की है लेकिन जब शादी कराने की बात होती है तो वह आगे रहते है। छोटे पर्दे की सबसे चर्चित लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस के 15वे सीजन में सलमान दवारा ऐसा ही कुछ हटकर करने की खबर आई है।
कपल स्पेशल शो होने की संभावना
बिग बॉस के 14वे सीजन में अभिनव शुक्ला और अली गोनी ने क्रमशः रुबीना दिलैक और जस्मिन भसीन के साथ जोड़ी बनाते हुए प्रेम के रंग बिखेरे थे। यह सलमान खान को काफी पसंद आ रहा था। ऐसे में बिग बॉस का 15 सीजन को कपल शो बनाने की अधिक संभावना व्यक्त की जा रही है।
अक्टूबर से शुरू होगा कार्यक्रम
बिग बॉस का 15वा सीजन इस साल अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। इस सीजन में कपल स्पेशल शो होने पर किस जोड़ी को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा इसे लेकर अभी से दर्शकों में उत्सुकता है। इस सीजन में सेलिब्रिटी कपल के साथ कुछ सामान्य जोड़ियों को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रतिभागी लोकप्रियता पाने के लिए कई बार विवाद पैदा करते है या कुछ ऐसा करते है जिससे उन्हें प्रसिद्धि मिले। लेकिन ऐसी चीजों से सलमान खान नाराज हो गए है। उन्हें ऐसा लगता है कि इस कार्यक्रम में हम आपके है कौन जैसा ग्लैमरस और हम साथ साथ है जैसा पारिवारिक लुक मिलना चाहिए।
खतरों के खिलाड़ी के स्पर्धकों को शामिल किया जाएगा ?
सलमान खान जो चाहते है उसे प्रत्यक्ष रूप से सामने लाने का प्रयास इस कार्यक्रम की क्रिएटिव टीम कर रही है। फ़िलहाल इस चैनल पर खतरों के खिलाड़ी 11 कार्यक्रम केपटाउन में चल रहा है। इस वजह से कुछ कलाकारों का नाम इस बिग बॉस कार्यक्रम से जोड़ने पर विचार चल रहा है। इसके बाद दर्शकों से जैसी प्रतिक्रिया मिलेगी उसके अनुसार इस कार्यक्रम में किसे शामिल करना है, किस नहीं इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इच्छुक कलाकारों का फ़ोन आना शुरू हुआ
बिग बॉस का 15वा सीजन कपल स्पेशल होने की खबर बाहर आ गई है। इसके बाद अब कार्यक्रम के निर्माता कंपनी के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों जिन कलाकारों की पहले ही शादी हो चुकी है वे फ़ोन कर कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। इस कार्यक्रम में शादीशुदा जोड़ों को शामिल किया जाएगा और जिनका रिश्ता कुछ समय पहले टुटा है उन्हें भी शामिल किया जाएगा। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है.
इस कार्यक्रम के लिए 30 लोगों का चयन किया जाएगा। इनमें से कौन से कपल शुरू से आखिर तक रहते है, किस कपल को वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इस पर कार्यक्रम की क्रिएटिव टीम विचार कर रही है।