स्वरा भास्कर को मुंबई से कांग्रेस लोकसभा का टिकट दे सकती है

0

मुंबई – तमाम मुद्दों पर बेझिझक बोलनेवाली स्वरा भास्कर को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि स्वरा जल्द ही एक्टिंग के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखनेवाली हैं। इन दिनों स्वरा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि स्वरा लोकसभा चुनाव लड़नेवाली हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर को मुंबई से कांग्रेस लोकसभा का टिकट दे सकती है। हालांकि, अभी तक न तो कांग्रेस और न ही स्वरा भास्कर की तरफ से कोई बयान आया है। खैर, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर को कांग्रेस मुंबई की उत्तर-मध्य सीट से लोकसभा का टिकट दे सकती है। इस सीट पर बीजेपी की पूनम महाजन सांसद हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। कांग्रेस भी स्वरा भास्कर के नाम पर विचार कर सकती है। बीजेपी की नीतियों के विरोध में अक्सर खड़ी नजर आनेवाली स्वरा भास्कर ने सीएए के विरोध में आयोजित एक जनसभा में हिस्सा लिया था और हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत-जोड़ो न्याय यात्रा में वे नजर आई थीं। अब देखनेवाली बात यह है कि स्वरा अपने पति फहद अहमद, जो समाजवादी पार्टी के नेता हैं, के नक्शेकदम पर चलती हुई दिखाई देंगी अथवा नहीं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech