फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने की किसानों से वार्ता
ग्रेटर नोएडा, 27 फरवरी । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-21 अंतर्गत प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी भूमि पर गुरुवार को फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने पहुंच कर किसानों से वार्ता की। साथ ही उन्होंने किसानों को स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलने का आश्वासन दिया। किसानों ने गुलदस्ता भेंट का उनका स्वागत किया।
बोनी कपूर गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यीडा के सेक्टर 21 प्रस्तावित फिल्म सिटी पहुंचे। इस अवसर पर किसानों व प्राधिकरण अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने भूमि समेत वहां से मुंबई तक जाने वाले हाईवे, समय, दूरी आदि की समस्त जानकारी दी। जिसके बाद बोनी कपूर ने किसानों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर व आधुनिक संसाधनों से लैस होगी। जिसमें देश के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग देखने व वहां आने वाले दर्शकों के लिए बेहतर व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। फिल्म सिटी निर्माण का कार्य प्रगति पर है और जल्द लोगों को शूटिंग देखने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर किसानों ने उनसे कहा कि किसानों को एक समान मुआवजा और आवासीय प्लॉट मिलना चाहिए। किसानों ने बताया कि पहले मुआवजा कम दिया गया था, जबकि कुछ अन्य किसानों को बढ़ाकर दिया गया है। एक ही प्रोजेक्ट के लिए दोहरी नीति अपनाई गई है। यमुना विकास प्राधिकरण भूमि पर कब्जा लेने को तैयार है लेकिन अभी तक समान मुआवजा, आवासीय प्लॉट आदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।