देश 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने की तैयारी कर रहा है और इस मौके पर एक नजर डालते हैं स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी बॉलीवुड फिल्मों और उनका किरदार निभाने वाले कलाकारों पर. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई है,, रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, और मंगल पांडे सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों का सम्मान करने की बात आती है तो बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें अपने ही अंदाज में सलामी दी है. ऐसे में जानें उन लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों पर जिनमें मशहूर क्रांतिकारियों की भूमिका कुछ मशहूर कलाकारों ने निभाई है.
1. मंगल पांडेय : द राईजिंग
‘मंगल पांडेय : द राईजिंग’ में आमिर खान मंगल पांडेय के किरदार में नजर आए थे। केतन मेहता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी, फिल्म में दर्शकों को तरह मंगल पांडेय के ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ संघर्ष को दिखाया गया है.
2. नेता जी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगाटेन हीरो
नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर बनी बायोपिक फिल्म ‘नेता जी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगाटेन हीरो’ में नेता जी का किरदार टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर सचिन खेडे़कर ने निभाया था. श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 13 मई, 2005 को रिलीज हुई थी.
3. द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन ने उनका किरदार इतना बखूबी निभाया की लगा कोई एक्टर नहीं भगत खुद सामने नजर आ रहे हैं. इस .फिल्म में अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
4. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई है. भारत की प्रतिष्ठित योद्धा रानी की मुख्य भूमिका निभाने के साथ, कंगना ने इस फिल्म का सह-निर्देशन भी किया, यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.