मी अवॉर्ड्स म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा अवॉर्ड होता है। हर सिंगर, कंपोजर, लिरिस्ट इस अवॉर्ड को जीतने का सपना देखता है। लेकिन इस बार इस सीजन के अवॉर्ड से भारतीय फैंस खफा हैं। दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 में भारत की स्वर कोकिला लता मगेशकर को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया। बता दें कि इस सेरेमनी में ब्रोडवे कंपोजर स्टेफन सोन्धियम, टेयरल हॉकिन्स और टॉम पार्कर जैसे कई दिग्गजों को ट्रिब्यूट दिय गया। लेकिन लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी को इस सेक्शन में शामिल नहीं किया गया।
लता मंगेशकर के फैंस इस बात से नाराज हैं। फैंस ने ग्रैमी अवॉर्ड्स पर गुस्सा जाहिर किया है कि उन्होंने सिर्फ हॉलीवुड सिंगर्स और संगीतकारों को ट्रिब्यूट दिया है और भारत के 2 दिग्गज सिंगर्स को इसमें शामिल नहीं किया।
बता दें कि ग्रैमी से पहले ऑस्कर में भी लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट नहीं दिया। यही वजह है कि भारतीय फैंस ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड्स से नाराज हैं। उनका कहना है कि वर्ल्ड के इन बड़े अवॉर्ड्स में इन्हें भी ट्रिब्यूट देना चाहिए था।
बता दें कि लता मंगेशकर का फरवरी में निधन हो गया था। वह काफी समय कोविड और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती थीं। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र से अपना करियर शुरू किया था। अपने पूरे करियर में लता मंगेशकर ने हिंदी, इंग्लिश, मराठी समेत 36 रीजनल गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेशी भाषा में भी गाए गाए हैं। लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समेत और भी कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।