‘जेठालाल’ का दिलीप कुमार से क्या कनेक्शन है?

0

मुंबई – आप अभी अपने बचपन को जी रहे हों या फिर आपकी उम्र पचपन हो, आपने कभी ना कभी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो जरूर देखा होगा. ये एक ऐसा शो है, जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. यूं तो इस शो में और भी कई किरदार हैं, लेकिन जेठालाला सबके फेवरेट हैं. जेठालाल का रोल एक्टर दिलीप जोशी प्ले करते हैं. अगर हम ऐसा कहें कि दिलीप का किरदार इस शो का सबसे जरूरी किरदार है तो ये गलत नहीं होगा. ये शो लगभग पिछले 16 सालों से चल रहा है. अब तक इसके 4 हजार से भी ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं. वहीं यहं तक इस शो को लाने में दिलीप का काफी बड़ा योगदान है. साल 1965 में साउथ मुंबई के भूलेश्वर में पैदा हुए दिलीप 26 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपना नाम दिलीप रखे जाने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके पिता बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार को खूब पसंद करते हैं तो उन्हीं के नाम पर उनका भी नाम दिलीप रख दिया गया था.

जिस उम्र में बच्चे खेलकूद करते हैं, उस उम्र में दिलीप के सिर एक्टिंग का जुनून सवार था. उन्होंने 12 साल की उम्र में नामदेव लाहुरे का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया था और उन्होंने कई गुजराती प्ले किए थे. थिएटर के साथ-साथ वो पढ़ाई भी कर रहे थे. आगे चलकर इसका उनकी पढ़ाई पर भी असर हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं के फाइनल के एक्जाम में वो फेल हो गए थे. हालांकि, वो रुके नहीं और उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी और एक्टिंग भी की. बताया जाता है कि उन्होंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री ले रखी है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech