लंबे समय से चल रही थीं बीमार के चलते मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का निधन

0

मनोज बाजपेयी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर एक्टर की मां गीता देवी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. 80 साल की गीता देवी करीब 20 दिन से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं.

मिली जानकारी के मुताबिक ‘द फैमिली मैन’ एक्टर की मां करीब 20 दिन से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थीं.

न्यूज एजेंसी ANI ने एक ट्वीट के जरिए मनोज बाजपेयी के मां के निधन की जानकारी दी. वहींं, जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर लिखा ‘आपकी आदरणीय मां के निधन पर मनोज बाजपेयी आप और आपके पूरे परिवार को हार्दिक संवेदनाएं, ओम शांति’.

 Twitter Printshot

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का इलाज दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में चल रहा था. बीते दिनों तबीयत में थोड़ा सुधार भी हुआ था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का भी निधन पिछले साल हो गया था. अब मां के नहीं रहने से मनोज शोकाकुल हैं. अपनी मां के बेहद करीब रहे एक्टर अक्सर अपनी मां के बारे में बात करते रहते थे और उनकी दी गई सीख को याद रखते थे.

मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिमी चंपारण इलाके के छोटे से गांव बेलवा बहुआरी के रहने वाले हैं. दूरदर्शन के ‘स्वाभिमान’ धारवाहिक से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले मनोज सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी फैमिली मैन माने जाते हैं. मनोज भले ही समय के साथ बॉलीवुड के सफल एक्टर में शुमार हो चुके हैं लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं.

मनोज ने शेखर कपूर के साथ फिल्म ‘बैंडिंट क्वीन’ से फिल्मी सफर शुरू किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से मिली. मनोज फिल्मों की शूटिंग में लगातार बिजी चल रहे हैं. इसी बीच मां से मिलने भी गए थे. ‘फैमिली मैन’ के सीजन 3 के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech