टीवी की ‘नागिन’ से बॉलीवुड स्टार बन चुकीं मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने सोशल एकाउंट भगवत गीता के पेज की तस्वीरें शेयर करते हुए इन चैप्टर्स की सीख शेयर की है। उन्होंने बताया कि किस तरह लोग अगले जन्म में सांप और सुअर बन जाते हैं।
भक्ति योग की सीख
मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा- हर अध्याय में से चैप्टर 8 (भक्ति योग) पूरा प्यार और समर्पण भाव के बारे में है; 8.5 और 8.6 मेरे लिए कुछ ज्यादा ही दिल छू लेने वाला था; ये बताती है कि किस तरह हमारी जिंदगी के अंत में जो भी हम अंत (मृत्यु शैया) के बारे में सोचते हैं, हमें वही मिलता है, अगले जन्म में वही बनते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर हम खाने के बारे में सोचते हैं तो सुअर बनकर वापस आते हैं।
आध्यात्मिकता पर कही ये बात
उन्होंने आगे लिखा- ‘राजा और योगी भारत के बारे में पढ़ें (जिनके नाम पर भारतवर्ष का नाम रखा गया है), जो पैसे के बारे में सोचते हैं वो सांप बनकर लौटते हैं, अजमिल्स की कहानी और बहुत कुछ, इसलिए भक्ति/प्रेम के साथ पूरी जिंदगी बिताना, आध्यात्मिकता हमारे जिंदगियों, दिल और आत्मा को बेहतर बनाती है। जिंदगी का मतलब ही क्या है अगर हम अपने परमात्मा के चरण कमल ना पा सकें’।
फैंस से की अपील
मौनी का कहना है कि ‘अगर हो सके तो इसे जरूर पढ़ें… अगर मेरी समझ में कोई गलती हुई हो तो माफ कर दें, मेरा इरादा सिर्फ वो आपके साथ बांटने का था तो मैंने प्रेम के साथ सीखा है’। हरे कृष्णा…’।