पान मसाला विज्ञापन को लेकर एनजीओ ने लिखी अमिताभ बच्चन को चिट्ठी, एड कैंपेन को छोड़ने की कही बात

0

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते कुछ दिनों से एक पान पसाला विज्ञापन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन के पान मसाला के विज्ञापन को प्रमोट करते देख फैन्स उनसे नाराज हैं। ऐसे में अब नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है।

अमिताभ को मिला लेटर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनजीओं द्वारा अमिताभ बच्चन को एक ऑफिशियल लेटर भेजा गया है, जिसमें उनसे जल्द से जल्द इस एड कैंपेन को छोड़ने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि ‘नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन ऑफ टोबैको’ के प्रेसिडेंट शेखर साल्कर ने बिग बी को चिट्ठी में लिखा है कि कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि पान मसाले और तंबाकू के सेवन की लत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। अमिताभ, सरकार के हाई-प्रोफाइल पल्स पोलियो कैंपेन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं, ऐसे में उन्हें पान मसाला एड कैंपेन को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए।

शाहरुख- रणवीर का भी जिक्र

शेखर के लेटर में आगे लिखा है कि एक ऑन्कोलॉजिस्ट और तंबाकू विरोधी एनजीओ का सदस्य होने के खातिर मैं संदिग्ध उपायों के खिलाफ लड़ाई करने के लिए दुखी और नाराज हूं। इस तरह का काम कई बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता जैसे शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन द्वारा किया गया है। इससे स्टूडेंट्स के बीच तंबाकू सेवन बढ़ रहा है।

अमिताभ का पोस्ट

याद दिला दें कि हाल ही में अमिताभ ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’ इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे… क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में….।’

मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं…

अमिताभ ने इस सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech