अपनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर सुर्खियों में बनी तब्बू की पुरानी फिल्म ‘चांदनी बार’ के सीक्वल की तैयारी की जा रही है। २००१ में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चांदनी बार’ के सीक्वल की २४ वर्षों बाद घोषणा करते हुए निर्देशक मोहन आजाद ने कहा कि फिल्म का सीक्वल अगले वर्ष दिसंबर में रिलीज होगा। फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने लगभग पूरी कर ली है और कास्टिंग फाइनल करने के बाद साल के मध्य तक प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए मोहन आजाद ने कहा, ‘इस फिल्म के निर्माता आर. मोहन ने काफी पहले फिल्म ‘चांदनी बार’ के सीक्वल की इच्छा जताई थी, जिसकी कहानी को लेकर हम काफी कन्फ्यूज थे, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने इसकी कहानी लिखी है। यह सीक्वल फिल्म शानदार ढंग से बनाई गई है और मुझे यकीन है कि आनेवाले साल में हम ‘चांदनी बार’ की उसी सफलता को एक बार फिर से दोहरा पाएंगे।