Tansa City One

हसीनाओं पर प्रियंका चोपड़ा ने किया कैसा जुल्म

0

मुंबई –  बॉलीवुड में जलवा दिखाने के बाद हॉलीवुड सेलिब्रिटी बनी प्रियंका चो़पड़ा हमेशा ही अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। भले ही वो विदेश में जाकर बस गई हों लेकिन भारत में अब भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बुल्गारी के इवेंट में अपनी शानदार अपीरियंस से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। प्रियंका के लेटेस्ट लुक को देखकर तो लगता है जैसे कान्स फेस्टिवल फ्रांस में नहीं बल्कि इटली में हो रहा हो। अदाकारा अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन से इस तरह कदर कहर ढा रही है कि कान्स में पहुंची एक्ट्रेस फीकी नजर आने लगी हैं। फिर हॉलीवुड स्टार हो या फेमस अमेरिकन मॉडल किसी का भी स्टाइल प्रियंका के आगे टिक नहीं रहा है। सभी के हिस्से की लाइम लाइम अदाकारा अकेले ही बटोरती नजर आ रही है।

14 मई से शुरू हुए कान्स फेस्टिवल में हर दिन कोई न कोई स्टार अपनी चमक से रेड कार्पेट की शान बढ़ा रहा है। जहां बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय के साथ ही हॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। ऐश्वर्या ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में दिखीं, तो अमेरिकी एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया हाई स्लिट स्कर्ट में ग्लैमर दिखाती नजर आईं, जबकि एक्ट्रेस और फेमस डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग ने ऑफ शोल्डर गाउन में भी खूब सुर्खियों बटोरी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech