डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड की फिल्मों और स्टार्स पर निशाना साधते रहते हैं। कभी फिल्ममेकर हिंदी फिल्मों को खराब बताते हैं तो कभी स्टार्स की एक्टिंग को लेकर बात करते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। राम गोपाल वर्मा ने यश स्टारर केजीएफ 2 को काला घना बादल बताया है, जिसने कई हिंदी फिल्मों को निगल लिया है। दरअसल, केजीएफ 2 को रिलीज हुए 1 महीना होने जा रहा है लेकिन अभी भी फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं। इसके अलावा KGF 2 की रिलीज के बाद जो भी फिल्में आई, वो बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। इसी को लेकर फिल्ममेकर ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है।
केजीएफ 2 है काला बादल और आंधी
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘KGF 2 एक आंधी की तरह है जो पुराने जमाने के सभी दिग्गजों को निगल रही है।’ फिर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘केजीएफ 2 एक काले बादल की तरह है, जो दूसरी सभी बड़ी फिल्मों पर कहर बरपा रहा है और काले बादलों का जाल सभी स्टार्स और डायरेक्टर्स को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। ये फिल्म एक ऐसा विशाल पेड़ है, जिसकी छाया के नीचे कोई दूसरा पेड़ नहीं उग सकता है।’
साउथ और बॉलीवुड में की तुलना
राम गोपाल वर्मा ने साउथ और हिंदी फिल्मों की तुलना करते हुए लिखा था, ‘जिस हिसाब से नॉर्थ की फिल्में सिनेमाघरों में नहीं जा रही हैं और साउथ की फिल्में जा रही हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को जल्द ही सिर्फ ओटीटी के लिए फिल्में बनानी पड़ेंगी।’
केजीएफ 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की अब तक वर्ल्ड वाइड कमाई 1175 करोड़ की हो चुकी है। KGF 2 के बाद जो भी फिल्में सिनेमाघरों में आई जैसे जर्सी, रनवे 34, हीरोपंती 2 कोई भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। अब फिल्म के तीसरे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।