रणवीर सिंह टीवी पर गेम शो के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके शो का नाम ‘द बिग पिक्चर’ है, जो जल्दी ही टीवी पर दिखाया जाएगा। उससे पहले शो का पहला प्रोमो सामने आया है जिसमें रणवीर का अपना ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
तस्वीर से तकदीर तक
वीडियो की शुरुआत रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के किरदार से करते हैं। इसमें उनके अलग-अलग किरदारों की झलक दिखाई जाती है। रणवीर कहते हैं कि ‘देखने को तो ये रणवीर सिंह है लेकिन किसी को इसमें दिल्ली का बिट्टू सिंह दिखा तो कभी किसी ने इसमें बाजीराव देख लिया तो कभी खिलजी, कभी सख्त तो कभी लवर ब्वॉय, कभी लुटेरा तो कभी गली ब्वॉय। देखा जाए तो खेल बस नजर का है।
रणवीर आगे कहते हैं कि यह एक क्विज शो है जिसमें तस्वीरों में सवाल मिलेंगे और जवाब से करोड़ों मिलेंगे। शो की टैग लाइन है- ‘तस्वीर से तकदीर तक’।
क्विज शो का फॉर्मेट
शो के फॉर्मेट की बात करें तो कंटेस्टेंट को विजुअल पर आधारित 12 सवालों के सही जवाब देने होंगे। इस दौरान उन्हें तीन लाइफलाइन दी जाएगी। दर्शक घर बैठे सवालों का सही जवाब देकर भी पुरस्कार जीत सकते हैं।
देश के लोगों से मिला ढेर सारा प्यार
अपने बयान में रणवीर सिंह ने टीवी डेब्यू के बारे में कहा कि ‘एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा में प्रयोग करने और एक्सप्लोर करने की ललक रही है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय सिनेमा ने मुझे सबकुछ दिया है। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है। अब मैं कलर्स के “द बिग पिक्चर” के साथ टीवी डेब्यू के जरिए जुड़ना चाहता हूं।‘