दशकों से इंडस्ट्री में काम करनेवाली रवीना टंडन

0

मुंबई –  दशकों से इंडस्ट्री में काम करनेवाली रवीना टंडन ने न केवल फिल्मों, बल्कि ओटीटी पर भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। हाल ही में उन्होंने हीरो-हीरोइन की सैलरी को लेकर बात करते हुए कहा कि किस तरह हीरो और हीरोइन की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर होता है। उन्होंने कहा कि पंद्रह-बीस फिल्मों में काम करने के बाद वो हीरो की एक फिल्म की फीस के बराबर रुपए कमा पाती हैं। खुलकर बोलनेवाली रवीना ने न केवल हीरोइनों की उम्र के बारे में खुलकर कहा, बल्कि हीरोइनों की सैलरी को लेकर बयान दिया है।

मीडिया के साथ बातचीत में रवीना टंडन ने कहा, ‘आजकल फीस मिलना बहुत कम हो गया है और बात जब एक्टर व एक्ट्रेस के फीस की हो तो ये अंतर काफी बड़ा होता है। मेल एक्टर अच्छा-खासा पैसा वसूल करते हैं। एक एक्टर एक ही फिल्म से इतना पैसा हासिल कर लेता है कि मुझे उतना पैसा कमाने के लिए १५ फिल्में करनी पड़ेंगी। मैं इसे जनरलाइज नहीं कर रही हूं और सबकी बात नहीं कर रही हूं। मैं यहां अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हूं।’ इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने हीरो-हीरोइनों की उम्र पर तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि लोग उम्रवाद पर खूब बातें करते हैं लेकिन इंडस्ट्री के दरवाजों के पीछे कोई बात नहीं होती है। आखिर, ऐसे सवाल एक्टर से क्यों नहीं पूछे जाते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech