एक्टर रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जिन्हें हर कोई जानता है. उन्होंने भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड और साउथ में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वह बड़े बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं. मगर एक समय ऐसा था जब रवि के पास काम नहीं था. वह मुश्किल समय रवि किशन आजतक नहीं भूले हैं क्योंकि इस मुश्किल समय से लड़कर वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. आज रवि किशन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. रवि का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था. रवि किशन के जन्मदिन पर हम आपको उनके स्ट्रगल के बारे में बताते हैं.
रवि किशन के स्ट्रगल के दिनों के बारे में जानकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
रवि किशन को बचपन से ही एक्टर बनना था. वह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन थे. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग देखकर ही रवि ने रामलीला में सीता का किरदार निभाना शुरू किया था.
पिता से पड़ती थी मार
रवि किशन के पिता को उनका एक्टिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था जिसकी वजह से उन्हें कई बार मार पड़ती थी. रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके एक्टिंग के शौक की वजह से कई बार उन्हें पिताजी से मार पड़ी थी. जब उनके पिता उनके एक्टिंग करने के लिए नहीं माने तो वह मां से 500 रुपये लेकर घर से भागकर मुंबई आ गए थे. रवि किशन को उनकी मां ने हमेशा सपोर्ट किया. वह चाहती थीं कि रवि अपना सपना पूरा करें.
कभी भूखे पेट सोना पड़ता था
रवि किशन मुंबई सिर्फ 500 रुपये लेकर आए थे. समय के साथ ये पैसे खत्म होने लगे थे और रवि को काम नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से वह रोज मुंबई में खाने के लिए काम ढूंढते थे. काम मिल जाता था तो खाना खा लेते थे नहीं तो भूखे पेट ही सो जाते थे. रवि उस समय 10 बाई 12 फीट के चॉल में रहते थे.
बी ग्रेड फिल्म में मिला था काम
बहुत संघर्ष करने के बाद रवि किशन को बी ग्रेड फिल्म पीतंबर में काम मिला था. ऐसा नहीं था कि उन्हें पहली फिल्म मिलने के बाद ही सफलता मिल गई थी. पीतांबर के बाद भी रवि को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. वह छोटे-मोटे रोल करते थे. उन्हें थोड़ा बहुत काम मिलने लगा था जिससे उनका गुजारा हो जाता था.
तेरे नाम से चमकी थी किस्मत
कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद रवि किशन को सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में उन्होंने भूमिका चावला के मंगेतर पंडित का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
भोजपुरी फिल्मों से बने स्टार
तेरे नाम में काम करने के बाद एक समय ऐसा आया कि रवि किशन को बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्हें सईया हमार में काम करने का मौका मिला. भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगभग 350 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.