मुंबई – ऋषि कपूर को दुनिया से गए उन्हें 4 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी उनकी फिल्मों को लोग बहुत चाव से देखते हैं. ऋषि कपूर ने मरने से पहले अपनी एक ऐसी इच्छा का जिक्र की था, जिसे वो जिंदा रहते पूरा होते देखना चाहते थे. लेकिन उनकी आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई थी. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बेटे रणबीर कपूर के लिए कहा था कि उन्हें भी अब घर बसा लेना चाहिए.
रणबीर कपूर और ऋषि कपूर दोनों बाप-बेटे का रिश्ता काफी खट्टा-मीठा था. रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋषि कपूर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. ऋषि और रणबीर आपस में लड़ते भी थे और हर मुश्किल में साथ खड़े भी नजर आते थे. लेकिन दुनिया को अलविदा कहने से पहले ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी होते देखना चाहते थे.
उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था, “मैं भी चाहता हूं कि रणबीर अब घर बसा ले. मैं भी चाहता हूं कि उसके बच्चे हों और वो अपना घर बसा ले.” ऋषि कपूर अपने पोते-पोती को खिलाना चाहते थे. ये उनकी आखिरी ख्वाहिश थी, जो उनके जिंदा रहते पूरी नहीं हो सकी और अधूरी रह गई थी. उनकी इस ख्वाहिश के बारे में एक बार नीतू कपूर ने भी बात की थी. हालांकि अब रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी कर ली है. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है.
ऋषि कपूर अपनी फैमिली के बेहद करीब थे और अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते थे. ऋषि कपूर ने कम उम्र में ही फिल्म की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने 1970 में फिल्म मेरा नाम जोकर से शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन के किरदार को निभाया था. ऋषि कपूर कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके थे.