25 मार्च 2022 को राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। आरआरआर के बाद भी कुछ फिल्में रिलीज हुईं लेकिन इसकी रफ्तार को रोक नहीं पाई, हालांकि यश (Yash) की केजीएफ 2 (KGF 2) के बाद आरआरआर की कमाई पर थोड़ा ब्रेक सा लगा। लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई जारी रही। इस बीच आरआरआर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिर धमाका किया है।
आरआरआर ने किया 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन
तरण आदर्श ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में तरण ने बताया है कि आरआरआर ने 1100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक कुल 258.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 132.59 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 76 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 35.20 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते 14.72 करोड़ रुपये की कमाई की है।
केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
बता दें कि केजीएफ 2 को दर्शकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रॉकी भाई बनकर यश ने धमाका कर दिया है। बात फिल्म के कलेक्शन की करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में करीब 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। याद दिला दें कि फिल्म ने पहले ही दिन सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब अपने नाम किया था। केजीएफ 2 ने अपने कलेक्शन से करीब 29 रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
केजीएफ 2 और आरआरआर की ओटीटी रिलीज
गौरतलब है कि फैन्स को इन दोनों ही फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के मुताबिक आरआरआर के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा, जबकि फिल्म के बाकी वर्जन जी5 पर रिलीज होंगे। वहीं दूसरी ओर केजीएफ 2 को लेकर ऐसी खबरें हैं कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।