गायक उदित नारायण का एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है। वीडियो एक लाइव कॉन्सर्ट का है, जिसमें गायक अपनी महिला फैंस को चूमते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। फीमेल फैंस के साथ की गई इस हरकत पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि उदित ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है।
वायरल वीडियो में उदित शो में ‘मोहरा’ फिल्म का हिट गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। तभी कुछ फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास पहुंच जाती हैं। उदित भी बड़े प्यार से पहले उनके साथ सेल्फी लेते हैं और फिर उन्हें गालों पर किस करते हैं। इसके बाद गायक स्टेज पर दूसरी तरफ जाते हैं और वहां खड़े बाउंसर को इशारा करते हैं कि वो फैन को स्टेज के पास आने से ना रोके। फिर एक फीमेल फैन स्टेज के पास जाती है, जहां उदित सेल्फी के लिए स्टेज पर घुटने के बल बैठते हैं और फोटो लेने के बाद उसे होंठों पर चूमते हैं।
वीडियो पर हुए बवाल के बाद गायक उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में लंबी सफाई दी है। उन्होंने इसे ‘एक्सप्रेशन ऑफ लव’ बताया। उदित ने कहा- ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। इस चीज को वायरल करके क्या करना है। वहां भीड़ में बहुत सारे लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी थे। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें किसी भी तरह हमसे मिलने का मौका मिल जाए। तो ऐसे में कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, कुछ हाथ पर किस करते हैं। ये सब दीवानगी होती है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।‘
गायक ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि ‘मेरी फैमिली की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो। मेरा बेटा आदित्य हमेशा चुपचाप रहता है। कंट्रोवर्सी में नहीं आता। जब मैं स्टेज पर गाता हूं तो वहां एक पागलपन होता है। फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे भी लगता है उन्हें खुश होने दो। वैसे हम इस टाइप के लोग है नहीं। हमें भी फैंस को खुश करना होता है।’
उदित अपनी सफाई में कहते हैं- ‘मैं 46 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है। जब फैंस मुझ पर प्यार लुटाते हैं तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं। मंच पर यह सोचकर झुक जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए या ना आए। ‘
सोशल मीडिया पर गायक को लेकर तमाम तरह की बातें लिखी जा रही हैं। पहले कुछ लोग इसे AI-जनरेटेड वीडियो मना रहे थे। राहुल कुमार नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘उदित इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं। मेरे दिल में उनके लिए जो इज्जत थी, वो खत्म हो गई है। अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ उनका ये व्यवहार एक्सपेक्टेड नहीं था।‘ वही, चिली विथ चेतन नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। ये क्या हो रहा है। हम इन सेलिब्रेटिज को भगवान मानते हैं।’
उदित का नाम उस वक्त विवादों में फंस गया था, जब उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोनों बीवियों को साथ रखने का आदेश दिया था। उदित ने दूसरी शादी दीपा नारायण से की है, जो खुद एक सिंगर हैं। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण है, जो सिंगर और एक्टर हैं।
उदित नारायण को 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। पहली बार फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। दीपा नारायण कहती हैं, ‘जब इस अवॉर्ड के लिए हम लोग गए तो उदित जी बहुत घबराए हुए थे। यह अवॉर्ड मिलना हमारे जीवन का बहुत ही इमोशनल क्षण था। उस दिन उदित जी को मैं डिनर पर लेकर गई, लेकिन खुशी के मारे खाना नहीं खा पाए।
2009 में उदित नारायण को भारत सरकार की तरफ से संगीत की दुनिया में अहम योगदान देने के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2016 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
उदित नारायण को 2001 में फिल्म ‘लगान’ के ‘मितवा’ और ‘दिल चाहता है’ के ‘जाने क्यों लोग’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। 2002 में फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के सॉन्ग ‘छोटे छोटे सपने हो’ और 2004 में फिल्म ‘स्वदेस’ के गीत ‘ये तारा वो तारा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
इसके अलावा उदित नारायण भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवना हमार’ का निर्माण कर चुके हैं। भोजपुरी सिनेमा की यह पहली फिल्म है, जिसके लिए उदित नारायण ने बतौर प्रोड्यूसर नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।
उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी स्टेज कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं। पिछले साल फरवरी में छत्तीसगढ़ में एक परफॉर्मेंस के दौरान आदित्य ने फैंस का फोन फेंक दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में आदित्य ‘डॉन’ फिल्म का गाना गाते दिखते हैं। फिर अचानक रुककर वो स्टेज के पास मौजूद फैंस में से एक का फोन छीनते हैं और दूर फेंक देते हैं।
पिछले साल नवंबर में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान म्यूजिशियन कोन वाई साई अपनी हरकतों की वजह से विवाद में घिर गए। दरअसल, स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान कोन ने एक मुर्गे का गला काटा और उसका खून पीने लगे। वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। पेटा इंडिया ने म्यूजिशियन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।
2024 के दिसंबर में ‘मोह-मोह के धागे’ फेम सिंगर मोनाली ठाकुर का वाराणसी से एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बीच में ही कॉन्सर्ट छोड़ देती हैं। मोनाली इवेंट के आयोजकों से काफी नाराज थीं। वीडियो में वो फैंस से माफी मांगते और आयोजकों की लापरवाही के बारे में बात करते दिखीं।