अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एक्शन-पैक्ड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म है. वहीं वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ों कमा रही है. तीन दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्काई फोर्स’ 60 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है.
‘स्काई फोर्स’ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की मानें तो फिल्म ने 15.30 करोड़ से भारत में ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे दिन 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
26 जनवरी को (तीसरे दिन) 31.60 करोड़ कमाकर ‘स्काई फोर्स’ ने रिकॉर्ड बना लिया है. ये रिपब्लिक डे पर चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
‘स्काई फोर्स’ ने 26 जनवरी पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की रईस (2017) और सलमान खान की जय हो (2014) को शिकस्त दे दी है.