मुंबई – तमन्ना भाटिया की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ की बॉक्स ऑफिस चाल बता रही है कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन सकती है. पिछले करीब 5 महीनों से ऐसी कोई तमिल फिल्म नहीं आई जिसे देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ थिएटर्स तक पहुंची हो. फिल्म को रिलीज हुए आज 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंट्री ले चुकी है. फिल्म ने 9वें दिन की कमाई से दिखा दिया है कि फिल्म 10वें दिन और अच्छा करने वाली है. वजह साफ है कि आज रविवार है और ऐसे में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है.
सैकिनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 32.1 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के 8वें और 9वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो इसने 2.25 और 4 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म की 10वें दिन की कमाई शाम 7:25 बजे तक 3.81 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं. अभी इनमें इजाफा देखने को मिल सकता है. फिल्म ने अभी तक कुल 42.16 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है. इस हिसाब से फिल्म का बजट निकल आया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कब तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. इसके अलावा, सबकी निगाहें इस बात पर भी टिकी हैं कि तमिल सिनेमा की पहली बड़ी हिट हो चुकी अरनमनई 4 अभी और कितनी दूरी तय कर पाएगी.