मुंबई – टीवी पर कई साल तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नजर आ रहे हैं। उनका नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को मिला-जुला रिएक्शन मिला है। इस शो में अब तक रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल, आमिर खान और विक्की कौशल जैसे सितारे नजर आ चुके हैं। अब चूंकि शो का पहला सीजन खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में इसके दूसरे सीजन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
आपको बता दें कि इस वीकेंड (रविवार रात 9 बजे) फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में बिजी हैं। कपिल ने आगे कहा, ‘इस वीकेंड कार्तिक आर्यन के साथ फिनाले एपिसोड का आनंद लें और सीजन 2 के लिए तैयार रहें।’ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन की शुरुआत रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर से हुई थी। इनके बाद क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आए। आमिर खान पहली बार कपिल के शो में दिखाई दिए। इंटरनेशनल पॉप आइकॉन एड शीरन सहित इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने अपने कई राज खोले। खुद भी हंसे और दर्शकों को भी हंसाया। 22 जून को इस शो का फिनाले है।