अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म दसवीं (Dasvi) हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले। हालांकि दसवीं को लेकर एक रिव्यू पर यामी गौतम भड़क गईं। यामी ने ट्विटर पर उस रिव्यू को लेकर कई ट्वीट्स किए और अपनी बात बेबाकी से रखी। इस बीच यामी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) का सपोर्ट मिला है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री का ट्वीट
यामी के ट्वीट विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रिट्वीट किया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा,’बहुत शानदार, यामी गौतम बोलने के लिए… आपको आपके टैलेंट के लिए माफिया लीड अनुपमा चोपड़ा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।’ यामी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया और सपोर्ट करने और आवाज उठाने के लिए थैंक्यू भी कहा।’
था यामी का ट्वीट
दरअसल हाल ही में यामी गौतम ने एक ट्वीट किया था। फिल्म दसवीं में यामी गौतम की ऐक्टिंग पर एक पोर्टल ने नेगेटिव रिव्यू दिया था, जिस पर उनको गुस्सा आ गया था। यामी ने लिखा था, इससे पहले मैं कुछ और हूं, मैं बताना चाहती हूं कि ज्यादातर मैं आलोचना को सकारात्मक तरीके से लेती हूं। लेकिन अगर कोई प्लेटफॉर्म लगातार आपको नीचे खींचने की कोशिश करे तो मुझे बोलने की जरूरत महसूस हुई। मेरी रीसेंट फिल्मों और परफॉर्मेंसेज में अ थर्सडे, बाला, उरी वगैरह शामिल हैं लेकिन फिर भी मेरे काम को यह रिव्यू मिला जो कि बहुत अशोभनीय है।