इस साल भोजपुरी फिल्म ने एक नया इतिहास बनाया

0

मुंबई – इस साल भोजपुरी फिल्म “जय वट सावित्री मईया” ने 19 GRP हासिल करके एक नया इतिहास बनाया था, और हाल ही में रिलीज फिल्म “बड़की छोटकी बहु” ने 30 GRP हासिल करके तीन साल के सारे रिकार्ड तोड दिए है।

इन दोनो फिल्मों में एक चीज कामन है, की दोनो फिल्मों के नायक अंशुमान सिंह राजपूत है। अब चर्चा ये है की अंशुमान सिंह राजपूत भोजपुरी फिल्मों के लकी फैक्टर बन गए है, टीवी चैनलों पर रिलीज होने वाली फिल्मों में अंशुमान की हर फिल्म में तगड़ी टीआरपी बटोरी है।

“बड़की बहु छोटकी बहु” का निर्देशन किया है मंजुल ठाकुर ने। भोजपुरी सिनेमा में आज कल मंजुल सबसे ‘हॉट’ डायरेक्टर है, जो बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ बेहतरीन फिल्में बनाते है, जिन्हें दर्शकों की नब्ज की पहचान है, और जो सिनेमा में प्रयोग भी करते है।

भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज हुई इस फिल्म का जब ट्रेलर लांच हुआ तभी से चर्चे में आ गई थी। और पांच मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा था, इस फिल्म में रानी चटर्जी, काजल राघवानी, अंशुमान सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर,किरण दुबे और प्रेम दुबे की अहम भूमिका है.

Edited By :- Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech