एक्ट्रेस जिया के सुसाइड मामले में दस साल बाद आया फैसला

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से शुक्रवार को 10 साल बाद फैसला आया है। जिया खान के सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशन कोर्ट ने अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है।

दरअसल, सीबीआई के विशेष जज एएस सैयद ने गुरुवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में जिया खान के बॉयफ्रेंड फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपित थे। जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली का जिक्र किया था। नोट में उसने लिखा है कि कैसे वह और सूरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और फिर कैसे अभिनेता ने उसके साथ अभिनय करना शुरू किया। उन्होंने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि सूरज ने एक बार उन्हें घर से निकाल दिया था। जिया ने यह भी कहा कि वह सूरज का वही बदलाव बर्दाश्त नहीं कर सकी। इसके चलते सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि, मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस पर दस साल बाद अभिनेता सूरज पंचोली को ‘सबूतों के अभाव’ में बरी कर दिया है।

कोर्ट का फैसला सुनने के लिए आरोपित सूरज पंचोली अपनी मां के साथ कोर्ट पहुंचे थे। सूरज पंचोली की मां एक्ट्रेस जरीना वहाब लगातार अपने बेटे को सपोर्ट करती नजर आईं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech