मुंबई – रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जब आई थी तो खूब हंगामा हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिज़नेस किया, लेकिन ये बड़े विवादों में भी फंसी रही. कई बड़े कलाकारों ने फिल्म में महिलाओं के चित्रण पर आपत्ती जताई और फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना की. अब फिल्म की रिलीज़ के करीब 5 महीने बाद निर्देशक और कंपोज़र विशाल भारद्वाज ने एनिमल पर रिएक्शन दिया है.
फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने अपनी दुविधा के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, “मैं अभी तक ये तय नहीं कर पाया हूं कि मैं इस फिल्म के बारे में क्या सोच रहा हूं. क्योंकि मैंने इस फिल्म को एंजॉय किया और उसी वक्त मुझे इस फिल्म से नफरत भी हुई.”
ऐसा हीरो जो खुद को सबसे ऊपर समझता हो, ऐसे बॉलीवुड हीरो के विकास पर विशाल भारद्वाज ने कहा, “आज जो कह रहे हैं, मुझे लगता है हालिया फिल्म एनिमल में वो सब था. और हमारे पास टिपिकल हीरो भी है. वो सबसे बड़ी हिट में से एक रही. लोग अभी भी ऐसी फिल्म को देख रहे हैं और इसी तरह की फिल्में चाहते हैं. ये बड़े हैरत की बात है कि बहुत बड़ी ऑडियंस इस तरह की फिल्मों को देखती है.”