The Kashmir Files IMDb Rating: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो- वीडियोज सामने आ रहे हैं, जहां दर्शक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से भी खूब वाहवाही मिल रही है। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher) और दर्शन कुमार (Darshan Kumaar) स्टारर इस फिल्म ने IMDb पर भी धमाका किया है।
फिल्म को मिली 9.9 रेटिंग
‘द कश्मीर फाइल्स’ अपनी IMDb रेटिंग को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई है। रिलीज के कुछ वक्त बाद ही फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 10 हो गई थी। हालांकि यूजर के बढ़ते रिव्यूज के बाद फिल्म की रेटिंग को जरा सा नुकसान हुआ है। फिल्म की ताजा रेटिंग 9.9 है। इस रेटिंग का अवरेज 73 हजार लोगों की रेटिंग के बाद है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, इस ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर नजर आ रहे हैं।
टैक्स फ्री हुई फिल्म
बता दें कि फिल्म की रिलीज के पहले से ही इसे टैक्स फ्री किए जाने की मांग हो रही थी। बीते दिन फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया था। जिसके बाद अब रविवार को जानकारी सामने आई कि फिल्म को गुजरात और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दी है।
सच्ची कहानी है ‘द कश्मीर फाइल्स’
अपने टाइटल पर खरा उतरते हुए, ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है।