जब अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई के लिए लगाई थी अभिषेक की क्लास, हम संघर्ष से पैसे कमाते हैं…

0

अभिषेक बच्चन को भी आम बच्चों की तरह पढ़ाई के लिए अपने डैड की बातें सुननी पड़ी हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया। अभिषेक की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस बीच वह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में वह कम पढ़े-लिखे पॉलीटीशियन बने हैं जो कि जेल में रहकर दसवीं की तैयारी करता है। अब उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपने डैड अमिताभ बच्चन से रिपोर्ट कार्ड छिपाने में नाकामयाब रहे थे। साथ ही पढ़ाई के लिए उनके पिता कैसे समझाया था, यह भी बताया।

बिग बी ने बताया था संघर्ष

अमिताभ बच्चन को अपने बेटे अभिषेक पर गर्व है, यह बात वह कई बार सोशल मीडिया पर लिख और बता चुके हैं। हालांकि बचपन में अभिषेक पढ़ाई को लेकर उन्हें चिंता में डाल चुके हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने बचपन के कुछ दिलचस्प किस्से आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत में बताए। अभिषेक से पूछा गया कि जब वह स्टूडेंट थे तब क्या उनके पेरेंट्स ने पढ़ाई के लिए कभी वाट लगाई? इस पर अभिषेक ने बताया, वाट तो नहीं लगाई लेकिन बैठकर समझाया जरूर है कि बेटा देखो, हम इतना संघर्ष करे पैसे कमाते हैं, मेहनत करके पढ़ा-लिखा रहे हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि तुम इधर-उधर मस्ती करो। तुम्हें जिम्मेदार बनना पड़ेगा।

जब छिपाना चाहते थे रिपोर्ट कार्ड

अभिषेक ने उस घटना का भी जिक्र किया जब अपना रिपोर्ट कार्ड छिपाने की कोशिश की थी। अभिषेक स्विट्जरलैंड में पढ़ते थे। वह घर पर थे और प्लान बनाया था कि जब पोस्टमैन रिपोर्ट कार्ड लेकर आएगा तो वह अपने पिता तक नहीं पहुंचने देंगे। अभिषेक जब वापस जाने वाले थे तो एक दिन पहले उनके पिता ने बुलाया, उनके पास रिपोर्ड कार्ड था। अभिषेक बताते हैं कि वह सोचते रहे कि इनके पास रिपोर्ट कार्ड पहुंचा कैसे, क्या उन्होंने पोस्टमैन को घूस दी होगी या फिर वह पहले सोकर जागे होंगे।  

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech