बंगाल हिंसा में जिस शख्स को मरा बताया उसी से हो गई BJP के संबित पात्रा की बहस।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद कुछ जगहों पर हिंसा हुई। इस हिंसा में करीब 14 लोगों की जान गई। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लोग चुन-चुनकर बीजेपी के समर्थकों को निशाना बना रहे हैं।
बीजेपी का कहना है कि कई जगह पर उनके लोगों के साथ हिंसा की गई। घर जलाए गए। बलात्कार हुए। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किये गए। हालांकि इनमें से कई वीडियो फर्जी निकले। ऐसे मामलों को भी बंगाल में चुनाव पूर्व हिंसा का बताया गया जो महीनों पुराने हैं। कुछ मामले तो देश के बाहर के हैं फिर भी उसे बंगाल का बताया गया।
ऐसे ही एक मामले में बंगाल बीजेपी द्वारा एक तस्वीर शेयर की गई और उसके बारे में लिखा गया कि यह हमारी पार्टी के कार्यकर्ता थे जिनकी हत्या तृणमूल के गुंडों ने कर दी। लेकिन जिसकी तस्वीर शेयर की गई थी वह शख्स जिंदा निकला। उस शख्स ने खुद सामने आकर बताया कि मैं जिंदा हूं और मैं कोई बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हूं बल्कि इंडिया टुडे का पत्रकार हूं।
इंडिया टुडे पत्रकार का वीडियो जारी कर BJP ने बताया बंगाल हिंसा का शिकार, @sambitswaraj ने इस पर देखिए क्या कहा #Dangal #WestBengal@chitraaum pic.twitter.com/XNOCwmwd1u
— AajTak (@aajtak) May 6, 2021
इसी मामले पर इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी न्यूज चैनल पर एक लाइव डिबेट हुई जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का आमना सामना उसी पत्रकार से हो गया जिसे उनकी पार्टी अपना मरा हुआ कार्यकर्ता बता रही थी।
उन पत्रकार का नाम अब्रो बनर्जी है। अब्रो और संबित पात्रा के बीच तीखी बहस हुई। संबित पात्रा अब्रो की बातें सुन इतने चिढ़ गए कि उन्हें ही नसीहत देने लगे कि आप पत्रकार हो तो पत्रकार की तरह बर्ताव करो..टीएमसी के गुंडों की तरह बात मत करो।
सोशल मीडिया पर इस पूरी बहस का वीडियो खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर लोग बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं।