पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा जिम्मेदारी लेने से बच रहे पीएम और स्वास्थ्य मंत्री
देश में कोरोना वायरस संक्रमण और वैक्सीनेशन अभियान की मौजूदा स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश कोरोना महामारी की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर दिए हैं. देश में संक्रमण के आज रिकॉर्ड 4.14 लाख नए मामले सामने आए और 3,915 लोगों की मौत हो गई.
पूर्व मंत्री ने ट्वीट किया, महामारी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। वैक्सीन की अपर्याप्त आपूर्ति एक सच्चाई है, लेकिन सरकार इससे इन्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है। बहुत कम संख्या में लोगों ने दूसरी डोज ली है। 18 से 44 साल उम्र का कोई व्यक्ति टीका नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी स्थिति कोई बहुत अलग नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आज प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सरकार की विफलता के कारण देश एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा हो गया है और ऐसे में गरीबों को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए ताकि उन्हें पिछले साल की तरह पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े।
उन्होंने पत्र में लिखा, मैं आपको एक बार फिर पत्र लिखने के लिए विवश हुआ हूं क्योंकि हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है. इस तरह के अप्रत्याशित संकट में भारत के लोग आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होने चाहिए. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप देश के लोगों को इस पीड़ा से बचाने के लिए जो भी संभव हो, वह करिए।
बता दें कि देश में आज रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए. कोविड-19 से अब तक भारत में 2,34,083 लोगों की मौत हो चुकी है. यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 10 दिनों से लगातार 3000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. भारत में एक्टिव केस की संख्या 36,45,164 है, जो कुल मामलों का करीब 17 फीसदी है. इसमें सिर्फ 4 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में आधे एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र के बाद अब दक्षिण राज्य कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.