कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?” अब हमें भी गिरफ्तार करो। याद हो कि इस पोस्टर को चिपकाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राहुल गांधी क अलावा प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को ही विवादित पोस्टर में तब्दील कर लिया है।
याद हो कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में 25 प्राथमिकी दर्ज कीं और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये पोस्टर शहर के कई हिस्सों में लगाए गए। इनमें लिखा था कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?”पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने दावा किया कि उन्हे उसे तीन पोस्टर चिपकाने के लिए 500 रुपये दिए गए थे। अब इसी मुद्दे पर राहुल प्रियंका का ट्वीट नया विवाद खड़ा कर सकता है।