Tansa City One

रूस से आने वाली Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत होगी 996 रुपए

0

रूस से आने वाली Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत होगी 996 रुपए।

रूस में बनी कोरोनावायरस वैक्सीन Sputnik V कीमतों का खुलास हो गया है। दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने एक बयान जारी कर कहा कि रूस से इंपोर्ट होने Sputnik V वैक्सीन के एक खुराक की कीमत वर्तमान में 948 रुपए होगी, जिसमें 5 फीसदी GST जुड़ने के बाद, इसकी कीमत 995.40 रुपए प्रति खुराक होगी।

हालांकि जब स्‍पूतनिक V की डोज का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगी तो इसकी कीमत कम हो सकती है.इस वैक्‍सीन के अगले सप्‍ताह से बाजार में उपलब्‍ध होने की संभावना है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. कई राज्‍यों में कोरोना वैक्‍सीन की कमी के कारण टीकाकारण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा था.

स्पुतनिक वी वैक्सीन के आयातित खुराकों की पहली खेप 1 मई को भारत में उतरी और 13 मई, 2021 को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली से इसे विनियामक मंजूरी मिली। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आगामी महीनों में आयातित वैक्सीन डोज की अतिरिक्त खेप आने की उम्मीद है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, फार्मा कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि स्पुतनिक वी के सीमित पायलट लॉन्च के हिस्से के रूप में हैदराबाद में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। ये पहली खुराक डॉ. रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई है। Sputnik V ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने घोषणा की कि ये वैक्सीन अगले हफ्ते की शुरुआत से देश भर के बाजारों में उपलब्ध होगी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में NITI आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “भारत में स्पुतनिक वैक्सीन आ गई है। मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि हमें उम्मीद है कि यह अगले हफ्ते बाजार में ये उपलब्ध होगी। हमें उम्मीद है कि रूस से सीमित सप्लाई की बिक्री अगले सप्ताह शुरू होगी।”

बता दे कि 11 अगस्त, 2020 को रूस में पहली बार Sputnik V वैक्सीन को मंजूरी मिली थी और Covid-19 महामारी के खिलाफ व्यापक रूप से इसे पहली वैक्सीन माना जाता है। लैंसेट मेडिकल जर्नल के अनुसार, ये वायरस के खिलाफ 91.6% तक असरदार है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech