चामराजनगर जिला अस्पताल में COVID-19 रोगियों सहित 24 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
बता दें कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों आग लगने से कोविड मरीजों की मौत की बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं। पुरी दुनिया में फैली कोरोना संकट के बीच कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत की हृदयविदारक घटना सामने आई है। इन 24 मृतकों में कोविड मरीज भी शामिल हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस घटना को लेकर चामराजनगर के जिला कलेक्टर से बात की है और कल एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है.
कर्नाटक के जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा है,
पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से चामराजनगर जिला अस्पताल में COVID-19 मरीजों सहित 24 लोगों की मौत हो गई. हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
कोविड प्रबंधन के लिए कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल, 6 मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए छह मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है. इस फैसले को इन जिलों में कोविड का सुगम प्रबंधन सुनिश्चित करने के तौर पर देखा जा रहा है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण कार्य मंत्री गोविंद करजोल को बेलागावी का प्रभार दिया गया है. वह बागलकोट और कलबुर्गी जिलों के प्रभारी मंत्री थे. इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कत्ती को बागलकोट, खनन एवं भू विज्ञान मंत्री एम निरानी को कलबुर्गी जिले का प्रभार दिया गया है. वन, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री अरविंद लिंबावली को बीदर जबकि शहरी विकास एवं चीनी मंत्री एम टीबी नागराज को कोलार जिले का प्रभार सौंपा गया है. मत्सय एवं बंदरगाह मंत्री एस अंगारा चिकमंगलूर के प्रभारी मंत्री होंगे।