आफिस, रेस्टोरेंट में AC चलाने को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट और ऑफिस में लगी AC के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ऑफिसों और रेस्तरां में लगे लगे एयर कंडीशनर का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ताजी हवा आने का इंतजाम होना चाहिए और वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था भी रहनी चाहिए।
एसी चलाने को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन
ऑफिस तथा रेस्टॉरेंट्स में AC का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच मे होना चाहिए। ताजी हवा का पर्याप्त आवागमन होना चाहिए। अधिकतम क्रॉस वेंटिलेशन होनी चाहिए
देश में रोज बढ़ते जा रहे संक्रमण के मामले।
देश कोरोना के नए मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में नए मामलों की संख्या अब साढ़े तीन लाख पर पहुंच गई है। वहीं एक दिन में संक्रमण से मौतें भी अब 2500 से ज्यादा हो रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया है कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं और 2767 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में नए मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का ये नया रिकॉर्ड है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 1,69,60,172 पहुंच गया है और अब तक 1,92,311 लोग इस वायरस की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं। भारत में कोरोना के फिलहाल 26,82,751 एक्टिव मरीज हैं। देश में करीब 10 राज्यों में कोरोना सबसे ज्यादा है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल। जिस तरह से बीते एक महीने और खासतौर से एक हफ्ते में कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसके बाद एक डर का माहौल भी लोगों में देखा जा रहा है। खासतौर से अस्पतालों में भारी अव्यवस्था देशभर में फैली है।