मनीष सिसोदिया ने रक्षामंत्री को खत लिखकर की आर्मी की मांग

0

राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है. हर दिन सैकड़ों की मौत हो रही है और हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से आर्मी मांगी है. इस बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षामंत्री को खत लिखकर आर्मी की मांग की है. मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा- दिल्ली को जितना हो सके ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं. DRDO द्वारा तैयार किए गए अस्पतालों के तर्ज पर ही अस्पताल तैयार किए जाए.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अब भी ऑक्सीजन के मांग की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली के 440 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीन मिला है. जबकि कोटा 590 मीट्रिक टन का है. साथ ही इस समय दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग लगभग दोगुन 976 मीट्रिक टन हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए मनीष सिसोदिया ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को न्यौता दिया है.

बता दें कि बीते कल राजधानी दिल्ली में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. तथा अभतक 16,966 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलाहल 92,290 एक्टिव मरीज हैं

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech